मंड बहादपुर के लोगों का आरोप,
मंड बहादपुर के लोगों का आरोप,
प्रशासन ने घर से निकाल सड़क पर छोड़ दिया,
नहीं की कोई मदद
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पौंग डैम से छोड़े गए पानी कारण प्रभाबित हुए मंड बहादपुर ने लोगों ने बुधवार दोपहर बाद करीब तीन बजे मिडिया से अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि प्रशासन ने भी उन्हें घर से निकाल पर सड़क पर छोड़ दिया.
कहा प्रशासन ने उन्हें रैसकयू तो किया, लेकिन घर से निकालने के बाद सड़क पर छोड़ने तक.
बताया उनके पशु व सारा सामान घर में ही पड़ा है..
वताया वह कभी किसी के घर तो कभी किसी के घर शरण ले रहे हैं.
बताया प्रशासन को चाहिए था कि उन्हें तैंट देते या कोई स्कूल, सराय खुलबा देते .
ताकि वह वहां पर रह पाते.
कोई टिप्पणी नहीं