सामाजिक सरोकारों और मानव सेवा में रोटरी क्लब की भूमिका सराहनीय – विधायक आशीष बुटेल
सामाजिक सरोकारों और मानव सेवा में रोटरी क्लब की भूमिका सराहनीय – विधायक आशीष बुटेल
पालमपुर विधायक ने रोटरी क्लब पालमपुर के इंस्टॉलेशन समारोह में की शिरकत
पालमपुर
पालमपुर विधायक आशीष बुटेल ने शनिवार देर सायं पालमपुर के एक निजी होटल में आयोजित रोटरी क्लब पालमपुर के इंस्टॉलेशन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने क्लब के नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और समाज सेवा में रोटरी क्लब की भूमिका को विशेष रूप से सराहनीय बताया।
नए पदाधिकारियों ने संभाली जिम्मेदारी
इस अवसर पर अजय सूद ने रोटरी क्लब पालमपुर के अध्यक्ष और राघव शर्मा ने सचिव का पदभार ग्रहण किया। पदस्थापना अधिकारी की भूमिका निभाते हुए रोटरी जिला 3070 के पूर्व गवर्नर सुनील नागपाल ने औपचारिक रूप से नए अध्यक्ष को कॉलर पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी। वहीं मनोज कुमार फाके को क्लब की सदस्यता प्रदान करते हुए नए सदस्य के रूप में पिनअप किया गया।
विधायक आशीष बुटेल का संबोधन
रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष और सचिव को शुभकामनाएं देते हुए विधायक बुटेल ने कहा कि –
रोटरी क्लब पालमपुर ने सामाजिक सरोकारों और मानव सेवा में अनुकरणीय कार्य किए हैं।
विशेष रूप से रोटरी आई फाउंडेशन अस्पताल, मारंडा, सल्याणा का हेल्पज फाउंडेशन और ठाकुरद्वारा स्थित मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल की सेवाएं सराहनीय हैं।
आपदा की परिस्थितियों में रोटरी क्लब की सक्रियता प्रशंसनीय है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि पालमपुर में प्रस्तावित रोटरी चौक की स्थापना शीघ्र ही संभव होगी और इसके लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
अतिथियों की सहभागिता
समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्तियों और रोटरी क्लब से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की।
विशेष अतिथि व वक्ता : सुनील नागपाल, डॉ. आदर्श कुमार, नवनीत डोगरा, संदीप शर्मा, संजीव बाघला, कपिल सूद, सुरिंदर मोहन, राजेश सूद और डॉ. आर.एस. राणा।
अन्य क्लबों की भागीदारी : रोटरी क्लब जोगिंदर नगर, धर्मशाला, धौलाधार तथा इनरव्हील क्लब के पदाधिकारी भी विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रशासनिक व सामाजिक हस्तियां भी रहीं मौजूद
समारोह में बड़ी संख्या में रोटेरियन, स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से –
रोटरी आई फाउंडेशन के चेयरमैन केजी बुटेल,
महापौर नगर निगम गोपाल नाग,
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशीष शर्मा,
पार्षद राधा सूद,
विनय कपूर, अमित शर्मा,
रोटरी जोनल अध्यक्ष गोपाल सूद,
चीफ सार्जेंट-एट-आर्म्स ऋषि संग्राय,
इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट सुरेंद्र मोहन,
इमीडिएट पास्ट सचिव राजेश सूद
विशेष रूप से मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं