चम्बा में आयोजित हुई बाबा साहिब भीमराव अम्बेडकर पर आधारित 16वीं बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा
चम्बा में आयोजित हुई बाबा साहिब भीमराव अम्बेडकर पर आधारित 16वीं बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा
चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /
प्रबुद्ध भारत फाउंडेशन, फगवाड़ा (पंजाब) द्वारा देशभर में आयोजित की जा रही 16वीं बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा का सफल आयोजन आज जिला चम्बा में भी हुआ। यह परीक्षा भारत रत्न बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन और योगदान पर आधारित थी। इस वर्ष परीक्षा का विषय “डॉ. अम्बेडकर का जीवन संघर्ष” रखा गया।
अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 20 वर्षों से इस परीक्षा का आयोजन विभिन्न विषयों पर लगातार किया जा रहा है। इस वर्ष चम्बा जिला में छह परीक्षा केंद्र – चम्बा, तीसा, सलूणी, डलहौज़ी, साहू और सिहुंता – पर परीक्षा आयोजित की गई।
परीक्षा में बच्चों की बड़ी भागीदारी
जिला चम्बा के विभिन्न केंद्रों में लगभग 370 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6वीं से 12वीं तक) और वरिष्ठ वर्ग (12वीं से लेकर 40 वर्ष तक आयु वर्ग) के परीक्षार्थी शामिल रहे।
परीक्षा की शुरुआत अम्बेडकर भवन, मोहल्ला सुल्तानपुर, चम्बा में बाबा साहिब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके बाद औपचारिक रूप से परीक्षा का संचालन किया गया।
पुरस्कार योजना
परीक्षा संचालकों द्वारा जारी संयुक्त बयान के अनुसार –
राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹50,000,
द्वितीय स्थान को ₹30,000,
तृतीय स्थान को ₹10,000,
इसके अलावा दोनों वर्गों में 250-250 प्रतिभागियों को ₹1,000 प्रति विद्यार्थी की राशि पुरस्कारस्वरूप दी जाएगी।
इसी के साथ जिला स्तर पर भी प्रत्येक केंद्र के प्रथम पाँच विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
विशेष निर्णय
अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा ने यह भी तय किया है कि –
दोनों वर्गों में प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रथम पाँच-पाँच विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रत्येक केंद्र के कनिष्ठ वर्ग के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय चम्बा या किसी अन्य उपमंडल में किया जा सकता है।
पिछले वर्ष के विजेताओं का सम्मान
इस अवसर पर परीक्षा से पहले वर्ष 2024 की परीक्षा में प्रथम पाँच विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
वरिष्ठ वर्ग : सुनील कुमार (प्रथम), मनीषा कुमारी (द्वितीय), लक्ष्य शर्मा (तृतीय), मनीषा देवी (चतुर्थ) और अमृता कुमारी (पंचम)।
कनिष्ठ वर्ग : संतोष कुमारी (प्रथम), विशाल सूर्या (द्वितीय), प्रांजल (तृतीय), मन्नत (चतुर्थ) और पियूष (पंचम)।
सफल आयोजन में स्थानीय सहयोग
इस परीक्षा के सफल आयोजन में योगेश्वर अहीर, जितेश्वर सूर्या, दीपक कुमार, अविनाश पाल, अनूप राही, संजीव राही, जितेन्द्र कुमार, संदीप लाहौरी, जोगिंदर सिंह, रोहित रामोत्रा, कार्तिक सहित कई पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों का विशेष योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं