कंवर दुर्गा चंद महाविद्यालय की छात्रा अंशिका ने हिमाचल प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया।
कंवर दुर्गा चंद महाविद्यालय की छात्रा अंशिका ने हिमाचल प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया।
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय, जयसिंहपुर की होनहार छात्रा अंशिका, पुत्री जगदीश चंद एवं प्रेमलता, ग्राम हलेड़ ने स्नातक प्रथम वर्ष (वाणिज्य संकाय) में सम्पूर्ण प्रदेश में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अरुण चंद्र जी ने अंशिका एवं उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई देते हुए वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों — प्रो. रविन्द्र जग्गी, प्रो. अरविंद मेहरा, डॉ. विकास राणा एवं प्रो. रजनी धलारिया— को भी इस उपलब्धि के लिए अभिनंदन किया। साथ ही प्राचार्य ने कहा कि मुझे अत्यंत हर्ष है कि हमारे महाविद्यालय के छात्र निरंतर नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर रहे हैं। यह विद्यार्थियों की मेहनत और प्राध्यापकों के समर्पित प्रयासों का परिणाम है कि महाविद्यालय का नाम लगातार रोशन हो रहा है। हमारा एकमात्र उद्देश्य छात्र-केंद्रित शिक्षा को बढ़ावा देना है और हम छात्रों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर हैं। महाविद्यालय की असली पहचान इसके विद्यार्थी और शिक्षक ही हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय में पूर्व प्राचार्य अशोक चौधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत विद्यार्थियों के साथ अपने मूल्यवान अनुभव साझा किए और प्रतिस्पर्धा के इस युग में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अरुण चंद्र जी ने अंशिका की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और सभी छात्रों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।
कोई टिप्पणी नहीं