बालीचौकी में खाली करवाए गए असुरक्षित भवन, प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया – एसडीएम देवीराम - Smachar

Header Ads

Breaking News

बालीचौकी में खाली करवाए गए असुरक्षित भवन, प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया – एसडीएम देवीराम

 बालीचौकी में खाली करवाए गए असुरक्षित भवन, प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया – एसडीएम देवीराम


मंडी,

लगातार हो रही बारिश से मंडी जिला के बालीचौकी उपमंडल के कई क्षेत्रों में भू-धंसाव और दरारों का खतरा बढ़ गया है। इसी के मद्देनज़र प्रशासन ने शारश गांव की ओर जाने वाले मार्ग और बालीचौकी बाजार क्षेत्र का विशेष निरीक्षण किया। उपमंडलाधिकारी (ना.) बालीचौकी देवीराम की अगुवाई में तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बालीचौकी बाजार के जीरो चौक में स्थित तीन भवनों में हल्की दरारें आ चुकी हैं। इन भवनों के मालिक वीर सिंह, बलीराम और मोहर सिंह हैं। भवनों में कुल 16 दुकानें थीं जिन्हें किराए पर दिया गया था। इन दुकानों में व्यवसाय करने वाले किराएदारों के साथ-साथ मकान मालिक भी अपने परिवारों सहित रह रहे थे।


प्रशासनिक टीम ने गुरुवार को तीन और भवनों का निरीक्षण किया जिनमें भी दरारें पाई गईं। इनमें 17 दुकानें चल रही थीं और दो भवन मालिक परिवार सहित वहीं रह रहे थे। इस प्रकार कुल मिलाकर छह भवन असुरक्षित घोषित किए गए हैं। इन भवनों में 33 दुकानें, 16 किराएदार और तीन परिवार मकान मालिकों के सहित प्रभावित पाए गए।


एसडीएम देवीराम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी भवनों को तुरंत खाली करवाया गया है। प्रभावित परिवारों और दुकानदारों को सामान सहित सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।


उन्होंने कहा कि प्रभावितों को अंतरिम राहत सामग्री, जैसे राशन किट, तिरपाल और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवा दी गई हैं। इसके अलावा राहत प्रकरण भी नियमानुसार तैयार किए जा रहे हैं ताकि प्रभावितों को शीघ्र ही आर्थिक मदद मिल सके।


प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बरसात के मौसम में असुरक्षित भवनों या दरारों वाले मकानों में न रहें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।

कोई टिप्पणी नहीं