नशेड़ियों का मनाली बस स्टैंड में हंगामा - Smachar

Header Ads

Breaking News

नशेड़ियों का मनाली बस स्टैंड में हंगामा

 नशेड़ियों का मनाली बस स्टैंड में हंगामा

पुलिस के सामने दिन दिहाड़े चले लात घुसे


लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /

     मनाली बस स्टैंड में कल दो नशेड़ियों के बीच नशे की हालत में खूब लात घुसों की बरसात हुई,


 जो अब सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा हैं, हैरानी की बात तो यह हैं कि पुलिस कर्मी के मौजूदगी में भी यह दोनों नशेड़ी एक दूसरे पर लगातार लात घुसों की बरसात करते रहे, हालांकि पुलिस कर्मी इनकी लड़ाई को शांत करने का प्रयास करते हुए दिख रहा हैं, बाद में लोगों ने इन दोनों को लड़ने से रोका। गोरतलव यह हैं की जिस तरह से प्रदेश में बीते कुछ सालों से चिट्टे जैसे ख़तरनाक नशा यहाँ के युवकों को अपने जाल में फंसा रहा हैं, उसके बाद इस तरह की घटनाएं आये दिन देखने को मिल रही हैं, जिसे अगर सरकार, प्रशासन ने समय रहते काबू नहीं पाया तो यह समस्या विकराल रूप धारण कर सकती हैँ।

कोई टिप्पणी नहीं