ग़ाज़ियाबाद : सड़क हादसे में महिला सब इंस्पेक्टर रिचा शर्मा की दर्दनाक मौत
ग़ाज़ियाबाद : सड़क हादसे में महिला सब इंस्पेक्टर रिचा शर्मा की दर्दनाक मौत
ग़ाज़ियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। कविनगर थाने की शास्त्रीनगर चौकी पर तैनात महिला सब इंस्पेक्टर रिचा शर्मा (25 वर्ष) की रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से अपने किराए के कमरे पर लौट रही थीं।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात करीब दो बजे रिचा शर्मा अपनी स्कूटी से शास्त्रीनगर चौकी से घर लौट रही थीं। इसी दौरान कार्टे चौक पर उनकी स्कूटी के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। स्कूटी का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के वक्त रिचा ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन गिरने के दौरान सिर में गहरी चोट लग गई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मूलरूप से कानपुर की रहने वाली थीं
रिचा शर्मा का मूल निवास कानपुर नगर में है। वर्ष 2023 में उन्होंने यूपी पुलिस जॉइन की थी और बतौर सब इंस्पेक्टर अपनी सेवा शुरू की थी। फिलहाल उनकी तैनाती कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर चौकी में थी और वे वहीं पास में किराए के कमरे में रहती थीं।
अधिकारियों ने दी जानकारी
एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। महिला सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परिवार और पुलिस विभाग में शोक
महज 25 साल की उम्र में रिचा शर्मा के इस तरह अचानक चले जाने से परिवार में गहरा शोक है। अभी उनकी शादी भी नहीं हुई थी। पुलिस विभाग में भी उनके निधन से सहकर्मियों और अधिकारियों में शोक की लहर है।
कोई टिप्पणी नहीं