संयुक्त कार्यालय भवन परिसर में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह - Smachar

Header Ads

Breaking News

संयुक्त कार्यालय भवन परिसर में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

 संयुक्त कार्यालय भवन परिसर में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित


एसडीएम नेत्रा मेती ने की अध्यक्षता

पालमपुर

 उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन संयुक्त कार्यालय भवन पालमपुर के परिसर में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा।

     समारोह के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम पालमपुर, नेत्रा मेती की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर निगम महापौर गोपाल नाग, उप महापौर राजकुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। 

बैठक में स्वतंत्रता दिवस के महत्व को देखते हुए एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय रहते आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये।      

    उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी व एनएसएस की टुकड़िया द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जायेगा।

     एसडीएम ने कहा कि ध्वजारोहण से पहले प्रातः मातृ भूमि की रक्षा में बलिदान देने वाली विभूतियों और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।

  बैठक में डीएसपी लोकेन्द्र नेगी, तहसीलदार साजन बग्गा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं