पौंग डैम से धीरे -धीरे छोड़ा जा रहा पानी, - Smachar

Header Ads

Breaking News

पौंग डैम से धीरे -धीरे छोड़ा जा रहा पानी,

 पौंग डैम से धीरे -धीरे छोड़ा जा रहा पानी,

इंदोरा व फतेहपुर प्रशासन सतर्क


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पौंग डैम से बुधवार शाम 5 बजे हूटर बजाने उपरान्त बीबीएमबी प्रशासन द्वारा थोड़ा -थोड़ा पानी छोड़ा जा रहा है.

पानी छोड़े जाने की सूरत में निचले क्षेत्र इंदोरा व फतेहपुर में किसी तरह का कोई जान -माल का नुक्सान न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.

वहीं लोगों को भी प्रशासन द्वारा सतर्क रहने की हिदायत दी गईं है

ज्ञात रहे पहले पानी करीब 18 हजार क्यूसिक छोड़ा जा रहा था.

जिसके अब बढ़ाया जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार फिलहाल छोड़े गए पानी की करीब 22 हजार क्यूसिक तक पहुंची है जिसे 23,300 क्यूसिक तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.

कोई टिप्पणी नहीं