मार्किट में धमाल मचाएगी आशिकी डीजे नॉनस्टॉप वीडियो एलबम,पिंकी भंडारी की वेहतरीन प्रस्तुती
मार्किट में धमाल मचाएगी आशिकी डीजे नॉनस्टॉप वीडियो एलबम,पिंकी भंडारी की वेहतरीन प्रस्तुती
कुल्लू : ओम बौद्ध /
आशिकी डीजे नॉनस्टॉप वीडियो एलबम, मार्किट में धमाल मचाने बाली है। प्रसिद्ध एवं पारंपरिक लोक गायिका पिंकी भंडारी की यह वेहतरीन प्रस्तुती होगी। आशिकी की शूटिंग कुल्लू-मनाली की हसीन वादियों में हुई है। गायिका पिंकी भंडारी ने अपने स्वयं लिखित व स्वयं गाए हुए गीतों को डीजे एलबम में पिरोया है और यह एलबम पहाड़ी नाटी में भी कमाल करने बाली है। प्रभु नेगी ने इस एलबम में म्यूजिक दिया है जबकि शौना गौतम,दिव्यकशी,अक्षय कुमार,पंकज ठाकुर व शिवांश ने इस एलबम में अभिनय किया है। आज बुधवार रात को पिंकी फॉक मेलोडिज यू ट्यूब आईडी में यह एलबम अपलोड होगी। पिंकी भंडारी ने सभी दर्शकों से अपील की है
कोई टिप्पणी नहीं