मुख्यमंत्री लोक भवन लेदा अधूरा, बना असामाजिक गतिविधियों का अड्डा : बल्ह विधायक - Smachar

Header Ads

Breaking News

मुख्यमंत्री लोक भवन लेदा अधूरा, बना असामाजिक गतिविधियों का अड्डा : बल्ह विधायक

 मुख्यमंत्री लोक भवन लेदा अधूरा, बना असामाजिक गतिविधियों का अड्डा : बल्ह विधायक

इंद्र सिंह गांधी बोले – कांग्रेस सरकार की लापरवाही उजागर, विकास कार्यों पर पड़ा असर


नेरचौक : अजय सूर्या /

बल्ह उपमंडल में स्थित मुख्यमंत्री लोक भवन लेदा कंठयाहूं अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का केंद्र बन गया है। भवन के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कांग्रेस सरकार और पंचायती राज विभाग पर गंभीर सवाल उठाए हैं।


विधायक ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि वर्ष 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल के दौरान इस भवन का करीब 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा करवा दिया गया था। लेकिन कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से इस भवन को पूर्ण करने के लिए एक नया पैसा तक जारी नहीं किया गया।


अधिकारियों की अनदेखी पर नाराजगी


इंद्र सिंह गांधी ने आरोप लगाया कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद विभागीय अधिकारी केवल यही जवाब देते हैं कि "धन की उपलब्धता होते ही कार्य पूरा कर दिया जाएगा।" विधायक ने कहा कि अधिकारियों और सरकार की इस ढिलाई का खामियाजा आज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।


नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का अड्डा


उन्होंने दावा किया कि अधूरा भवन अब असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बन चुका है। नशेड़ी यहां जमावड़ा लगाते हैं और अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इतना ही नहीं, यहां आवारा पशु भी रैन बसेरा करने लगे हैं।

विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि यह भवन आज "लोक भवन" के बजाय "नशा भवन" बन गया है, जो बेहद शर्मनाक है।


पंचायत और एपीएमसी पर भी सवाल


विधायक ने कहा कि भवन को पंचायत को सौंपा गया है, लेकिन प्रधान ने भी इसकी सुध नहीं ली। उन्होंने एपीएमसी (APMC) के चेयरमैन पर भी निशाना साधा और कहा कि अपनी ही समीपवर्ती पंचायत में बने इस भवन की स्थिति को लेकर उन्होंने कोई पहल नहीं की।


"कांग्रेस के भाषण और हकीकत में अंतर"


इंद्र सिंह गांधी ने कांग्रेस नेताओं पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उनके भाषणों और मीडिया बयानों में तो बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं, लेकिन हकीकत यह है कि इस भवन में अशोभनीय गतिविधियां चल रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थक तक इस भवन में नृत्य कर रहे हैं।


सरकार की विकास विरोधी सोच का प्रतीक


बल्ह विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री लोक भवन लेदा का यह हाल केवल एक भवन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस सरकार की विकास कार्यों के प्रति उपेक्षा का प्रतीक है। उन्होंने मांग की कि भवन को शीघ्र पूरा करवाकर इसे समाजोपयोगी कार्यों के लिए उपलब्ध कराया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं