दो दिन लगातार बारिश से कुल्लू-मनाली में हाहाकार - Smachar

Header Ads

Breaking News

दो दिन लगातार बारिश से कुल्लू-मनाली में हाहाकार

 दो दिन लगातार बारिश से कुल्लू-मनाली में हाहाकार

व्यास नदी उफान पर, सेब कारोबार और पर्यटन दोनों पर संकट गहराया


मनाली : ओम बौद्ध /

कुल्लू-मनाली घाटी में लगातार दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। व्यास नदी उफान पर है, जबकि कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। इससे न केवल स्थानीय लोग बल्कि पर्यटक और सेब उत्पादक भी भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।


मनाली-लेह और मनाली-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन का सिलसिला जारी है। सोमवार सुबह मनाली के नजदीक तिब्बती कॉलोनी क्षेत्र में चट्टानों से लगातार भारी पत्थर गिरने लगे, जिससे वहां पैदल और वाहन यातायात दोनों खतरे में पड़ गए। पुलिस और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवान स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। एहतियात के तौर पर वाहनों को एक तरफ से ही निकाला जा रहा है।


सेब कारोबार पर पड़ा असर


लगातार बारिश और बार-बार हाईवे बंद होने से कुल्लू-मनाली का पर्यटन उद्योग पहले ही चौपट हो चुका है, वहीं अब सेब कारोबार पर भी बड़ा संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय सेब उत्पादकों और व्यापारियों का कहना है कि सेब को समय पर राज्य की अन्य मंडियों तक पहुंचाना संभव नहीं हो पा रहा।

सेब कारोबारी सतपाल ठाकुर और ज्ञान ठाकुर ने बताया कि बागानों में तैयार सेब पड़े हैं लेकिन बारिश और नमी के कारण फसल खराब हो रही है। अधिक पानी और नमी से सेब काले पड़ने लगे हैं, जिससे उनकी गुणवत्ता और बाजार मूल्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं।


निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा


उधर, कुल्लू-मनाली के बीच विंदू ढांक, पतलीकुहल और रायसन सहित कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। रविवार रात काथी कुक्डी की ऊंची पहाड़ियों पर बादल फटने से फोज़ल नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इसका असर रायसन से लेकर कुल्लू तक देखने को मिल रहा है, जहां नदी किनारे रहने वाले लोग खतरे की आशंका के चलते घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।


सुरक्षा दीवार का काम लटका, लोगों में रोष


रायसन क्षेत्र के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां सुरक्षा दीवार (सुरसा दीवार) का काम वर्षों से लंबित पड़ा है। कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव देवेंद्र नेगी ने बताया कि स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ के आग्रह पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने करोड़ों रुपये की धनराशि मंजूर करवाई थी और टेंडर भी हो चुके थे, लेकिन जल शक्ति विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के चलते अब तक काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि समय रहते दीवार का निर्माण न होने से आज हजारों लोग जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं।


प्रशासन सतर्क, लेकिन लोगों की चिंता बढ़ी


बारिश का दौर अभी जारी है और मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी है। प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और 

नदी-नालों के पास न जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं