भारी बरसात के कारण नंदपुर भटौली में कच्चा स्लेटनुमा मकान पूरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारी बरसात के कारण नंदपुर भटौली में कच्चा स्लेटनुमा मकान पूरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त

भारी बरसात के कारण नंदपुर भटौली में कच्चा स्लेटनुमा मकान पूरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

देहरा विधानसभा की ग्राम पंचायत नंदपुर भटौली के वार्ड नंबर 6 में बीती रात बारिश के कारण कच्चा स्लेटनुमा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा तकरीबन आधी रात को हुआ । मकान की दीवारे और छत पूरी तरह से टूट गई है। दीवारों के टूटने के कारण मकान का स्लेट नुमा हिस्सा लटक गया है । घर के भीतर रखा सामान भी मलबे की चपेट में आ गया । गनीमत यह रही की हादसे के वक्त मकान के भीतर कोई भी नहीं था।

कोई टिप्पणी नहीं