हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के मयाड़ घाटी में फटा बादल। - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के मयाड़ घाटी में फटा बादल।

 हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के मयाड़ घाटी में फटा बादल।


लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर  /

मंगलवार शाम को लाहौल घाटी के उदयपुर उपमंडल के तहत मयाड़ घाटी के करपट, चांगुट, उड़गोस और तिंगरेट गांव में पहाड़ों पर बादल फटने से इन गांवों के नालों में बाढ़ आ गई। बाढ़ के तेज़ बहाव से खेतों में खड़ी फसलों साहित पुल बह गया। बाढ़ का पानी गाँव के कई हिस्सों में घुसने के बाद ग्रामीणों ने सुरक्षित जगह एवं ऊंचाई वाले स्थानों में शरण ली है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम के समय में बाढ़ का पानी कई गुना अचानक बढ़ गया था। राहत की बात यह है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उधर विधायक लाहौल-स्पीति अनुराधा राणा ने कहा कि प्रशासन एवं विभागों को मौके पर जाने एवं स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं।



कोई टिप्पणी नहीं