राजकीय महाविद्यालय चम्बा में रोजगार मेले का भव्य आयोजन
राजकीय महाविद्यालय चम्बा में रोजगार मेले का भव्य आयोजन
हिमालयन संस्थान और नामी कंपनियों के सहयोग से सैकड़ों युवाओं को मिला अवसर
चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /
राजकीय महाविद्यालय चम्बा के करियर काउंसलिंग, गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में हिमालयन संस्थान के सहयोग से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव एवं रोजगार मेले का आयोजन महाविद्यालय परिसर (सुल्तानपुर कैंपस) में किया गया। इस मेले ने जिले के सैकड़ों पढ़े–लिखे युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया।
नामी कंपनियों ने लिया साक्षात्कार
करियर काउंसलिंग सेल के सदस्य सचिव प्रो. अविनाश ने जानकारी दी कि मेले के दौरान Paytm, Himalayan Wellness Pvt. Ltd., Eclerx, ROI Mantra, KPB Support Solution और Sentilytics जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए।
इस अवसर पर जिले के स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, बीबीए, बीसीए, एमसीए और एमबीए पास युवक–युवतियों ने भाग लिया।
किन पदों के लिए हुई भर्ती
इस रोजगार मेले के दौरान कंपनियों ने निम्नलिखित पदों हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन किया:
कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर
रिलेशनशिप मैनेजर
सेल्स एवं मार्केटिंग स्टाफ
क्लर्क
डाटा एनालिस्ट
सॉफ्टवेयर डेवलपर
हेल्थकेयर एडवाइजर
ऑनलाइन मैनेजर
अन्य प्रशासनिक एवं तकनीकी पद
वेतनमान और प्रशिक्षण
चयनित अभ्यर्थियों को आवश्यक प्रशिक्षण उपरांत कंपनियों में नियुक्त किया जाएगा। विभिन्न पदों पर 20,000 से 50,000 रुपये तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
उद्देश्य: युवाओं को स्थानीय स्तर पर अवसर
प्रो. अविनाश ने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य जिला चम्बा के योग्य, सुशिक्षित, दक्ष और कुशल युवक–युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाना है, ताकि उन्हें बड़े शहरों में पलायन न करना पड़े और यहीं उन्हें करियर के अवसर मिल सकें।
गणमान्य लोग रहे उपस्थित
रोजगार मेले के सफल आयोजन में अनेक शिक्षाविद और अधिकारी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से:
राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य डॉ. मदन गुलेरिया
हिमालयन संस्थान के प्राचार्य डॉ. आर. वी. शर्मा
वरिष्ठ सदस्य अमर सिंह चौहान
करियर काउंसलिंग, गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो. पविन्द्र कुमार
सदस्य सचिव प्रो. अविनाश
सदस्य डॉ. चमन सिंह, डॉ. शैली महाजन
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवी
छात्रों और अभिभावकों में उत्साह
रोजगार मेले में भाग लेने आए युवाओं और उनके अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को न केवल नौकरी के अवसर मिलते हैं, बल्कि कैरियर की दिशा और आत्मविश्वास भी प्राप्त होता है।
कोई टिप्पणी नहीं