जगत सिंह नेगी ने किया काजा का दौरा
जगत सिंह नेगी ने किया काजा का दौरा
ओलावृष्टि से हुए नुकसान का लिया जायजा
काजा : ओम बौद्ध /
विश्व प्रसिद्ध कॉमिक गोंपा पहुंचने पर माननीय राजस्व विभाग एवं बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री श्री जगत सिंह नेगी और जिले की लोकप्रिय विधायक माननीय सुश्री अनुराधा राणा का गांव वालो और गोंपा के आदरणीय लामागणों ने स्वागत किया गया यहां पहुंचने पर ग्रामवासियों ने ओलावृष्टि से खेतों के खड़ी फसलों को हुए नुकसान से अवगत किया और इसके मुआवजा हेतु उचित मदद देने के लिए निवेदन किया ,
माननीय राजस्व विभाग बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री श्री जगत सिंह नेगी ने उन्हें मौके पर ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उन्हें सरकार के तरफ से हरसंभव मदद दे ,
माननीय राजस्व विभाग बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री श्री जगत सिंह नेगी ने अपने दौरे के दौरान सभी लोगों से F.R.A के तहत भूमि प्रावधान बारे विस्तार से बताया
कोई टिप्पणी नहीं