रिवालसर में कपिल वर्मा ने लगाया खीर का भंडारा
रिवालसर में कपिल वर्मा ने लगाया खीर का भंडारा
रिवालसर : अजय सूर्या /
श्रावण मास पूर्णिमा और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रिवालसर के स्थानीय स्वर्ण विक्रेता कपिल वर्मा ने खीर के भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में आने-जाने वाले सभी लोगों ने प्रसाद स्वरूप स्वादिष्ट खीर का रसपान किया। आयोजकों ने राहगीरों के साथ-साथ सड़क से गुजरने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों को रोककर भी खीर वितरित की।
सनातन धर्म की प्राचीन परंपरा के अनुसार श्रावण मास में खीर का भंडारा लगाना पुण्य और सेवा का कार्य माना जाता है। कपिल वर्मा जैसे धर्मनिष्ठ लोग इस परंपरा को जीवित रखकर समाज में सेवा, श्रद्धा और सद्भाव का संदेश प्रसारित कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं