मंडी जिले में कई सड़कें भूस्खलन से बंद - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी जिले में कई सड़कें भूस्खलन से बंद

 मंडी जिले में कई सड़कें भूस्खलन से बंद

प्रशासन ने जारी की स्थिति रिपोर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील


मंडी

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ों से लगातार गिर रहे मलबे और भूस्खलन के चलते यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है। जिला प्रशासन मंडी ने सोमवार सुबह सुबह 9 बजे तक की सड़क स्थिति रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि जिले की कई महत्वपूर्ण सड़कें बंद पड़ी हैं, जबकि कुछ मार्ग आंशिक रूप से ही खुल पाए हैं।


बंद सड़कें


प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार –


मंडी–कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग-03 (NH-03) झोंझ, कटौला और दवाड़ा के पास भूस्खलन के कारण बंद है।


मंडी–कटौला मार्ग, जोगिंद्रनगर–सरकाघाट मार्ग, धर्मपुर–बिटकोह–कल्हाट मार्ग, धर्मपुर–बिझाची–डुन्ग्री–खरोटी मार्ग तथा मंडी–जंजैहली मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है।


इसके अलावा, कमांद से तत्तापानी मार्ग भी मलबा आने के कारण बंद हो गया है।



इन मार्गों के बंद रहने से न केवल स्थानीय लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से शहर की ओर आने वाली आपूर्ति व्यवस्था भी बाधित हो गई है।


आंशिक रूप से खुले मार्ग


प्रशासन ने बताया कि –


मंडी से धर्मपुर–कोटली–सनाह–कशौरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटली तक सभी वाहनों की आवाजाही संभव है, लेकिन कोटली से धर्मपुर तक सिर्फ छोटे वाहनों को ही जाने की अनुमति है।


मंडी–जोगिंद्रनगर मार्ग भी केवल छोटे वाहनों के लिए खुला हुआ है।


मंडी–कमांद–रोहांडा–पंजाईं मार्ग तथा गोहर–पंडोह–सुजान मार्ग सामान्य यातायात के लिए खुले हुए हैं।



प्रशासन की अपील


जिला प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा करते समय अत्यधिक सतर्कता बरतें। बिना आवश्यक कारण के सफर करने से बचें, क्योंकि पहाड़ों से मलबा गिरने की आशंका लगातार बनी हुई है। प्रशासन ने कहा है कि सड़क बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और जल्द ही सभी मार्गों को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।


आपातकालीन संपर्क


किसी भी आपात स्थिति में नागरिक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अथवा जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।


आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर : 1077 (टोल फ्री)


अन्य संपर्क नंबर : 01905-226201, 226202, 226203, 226204


हालात पर कड़ी नजर


प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला स्तर पर टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। मशीनरी और मजदूरों को मलबा हटाने के कार्य में लगाया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्गों और प्रमुख संपर्क सड़कों को बहाल किया जाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं