जयसिंहपुर भाजपा मंडलों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
जयसिंहपुर भाजपा मंडलों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर जयसिंहपुर भाजपा के तीनों मण्डलों आलमपुर ,पंचरूखी व जयसिंहपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को भव्य तिंरगा यात्रा का आयोजन किया गया । यात्रा में सैंकड़ों कार्यकताओं ने भाग लिया ।
आलमपुर मण्डल ने तिरंगा यात्रा गंदड़ बाजार से जयसिंहपुर मंडल ने अपर लंबगांव बाजार से और पंचरूखी मंडल ने पंचरूखी बाजार से यात्रा की शुरुआत की। तीनों मंडलों की यात्राएं एकता और भाईचारे के प्रतीक के रूप में आगे बढ़ीं। तिंरगा यात्राओं का आयोजन जयसिंहपुर के पूर्व विधायक रविंद्र धीमान के नेतृत्व में किया गया ।
यात्रा के दौरान पूरा वातावरण "जय हिंद", "जय भारत", "भारत माता की जय" और "मेरा तिरंगा मेरा अभिमान" जैसे गगनभेदी नारों से गूंज उठा। हर उम्र के लोग, महिलाएं और युवा हाथों में तिरंगा लेकर देश के प्रति अपने प्रेम को प्रकट कर रहे थे।, जिससे माहौल और भी प्रेरणादायक बन गया।
पूर्व विधायक रविंद्र धीमान ने यात्रा के समापन अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रम राष्ट्र प्रेम और आपसी सद्भावना की भावना को प्रबल करते हैं। उन्होंने कहा हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और तिरंगा हमारा गौरव एवं स्वाभिमान है। यह ध्वज हमारे शौर्य, बलिदान और एकता का प्रतीक है। सरदार वल्लभभाई पटेल, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान भारत की स्वतंत्रता की कहानी में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है, लेकिन दुर्भाग्यवश कांग्रेस को केवल एक ही परिवार याद रहता है।
धीमान ने कहां कि कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से प्रगति कर रहा है। भारत आज हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी नागरिकों को एकजुट होकर योगदान देना होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे तिरंगे की शपथ लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस मौके पर आलमपुर मंडल अध्यक्ष हनुमंत शर्मा, जयसिंहपुर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र राणा और पंचरूखी मंडल अध्यक्ष ऊषा राणा , भाजपा जिला पालमपुर उपाध्यक्ष अरविंद मेहता, जिला महामंत्री राजेश रानू, मण्डल महामंत्री राजेश सुग्गा, विनीत भारती, धर्मेंद्र सिंह जोली, अजय पठनीया, अरुण, शिवा कटोच, अकुंश, अमित पंकी, असीम व अन्य कार्यकर्ता विशेष रुप से मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं