महाविद्यालय में एंटी रैगिंग और नशा मुक्ति पर कार्यक्रम
महाविद्यालय में एंटी रैगिंग और नशा मुक्ति पर कार्यक्रम
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां मे आज दिनाँक 12/08/2025 को राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग और नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष पर सर्वप्रथम सभी छात्रों को रैगिंग की समस्या और उसकी रोकथाम पर सहायक प्राध्यापक युवराज के द्वारा व्याख्यान के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया गया। इसके उपरांत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र शर्मा के द्वारा सभी छात्रों को सम्बोधित किया गया। उन्होंने छात्रों को रैगिंग के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय मे आज से ही एंटी रैगिंग सप्ताह भी प्रारम्भ हुआ जो 18 अगस्त 2025 तक मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे भाग में नशा मुक्ति पर सभी विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार ने छात्रों को प्रतिज्ञा दिलवाई। विद्यार्थियों ने स्वयं नशा न करने और समाज में भी जागरूकता फैलाने की शपथ ली।
इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उपेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो अजय कुमार तथा अन्य सभी गणमान्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं