अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छता और जन जागरूकता का आगाज़ - Smachar

Header Ads

Breaking News

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छता और जन जागरूकता का आगाज़

 अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छता और जन जागरूकता का आगाज़

उपायुक्त ने कार बिन बैग स्थापना एवं सघन आईईसी अभियान को दी हरी झंडी


मंडी अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का शुभारंभ उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने मंगलवार को पड्डल मैदान से किया। उन्होंने कार बिन बैग स्थापना एवं सघन आईईसी अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने बताया कि सघन आईईसी अभियान 12 अगस्त से 12 अक्तूबर तक चलेगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस अभियान 12 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित होगा। इसमें जिले के सभी रेड रिबन क्लब, सरकारी विभाग, गैर-सरकारी संगठन और युवक मंडल सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

अभियान की शुरुआत में उपायुक्त ने विशेष कार बिन बैग लगाए और स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है, जिसमें कूड़ा-कचरा प्रबंधन सबसे अहम है। इस दौरान 52 टैक्सियों में विशेष कार बिन स्थापित किए गए। कार बिन बैग पर एक ओर एचआईवी/एड्स से संबंधित जानकारी और दूसरी ओर क्षय रोग मुक्त प्रदेश का संदेश अंकित किया गया है, ताकि सफर के दौरान भी लोग स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक रह सकें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर और जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरिंदम उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं