आयुष मंत्री यादविंदर गोमा ने कुल्लू में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
आयुष मंत्री यादविंदर गोमा ने कुल्लू में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
कुल्लू
आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने शुक्रवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों को मिल रही सेवाओं तथा बुनियादी ढांचे की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया।
मंत्री ने अस्पताल प्रशासन से मरीजों की संख्या, ओपीडी और उपचार संबंधी आंकड़ों की जानकारी भी ली तथा मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं व संतोष स्तर को जाना। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि लोगों को बेहतर और सुलभ आयुर्वेदिक उपचार मिल सके।
इसके बाद मंत्री गोमा ने बजौरा स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल का भी दौरा किया, जहां भवन का एक हिस्सा हाल ही में क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने मौके पर भवन की स्थिति का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त हिस्से को विशेषज्ञ एजेंसी की परामर्श से सुरक्षित रूप से गिराया जाए और शेष हिस्से की मुरम्मत कर भवन को उपयोग योग्य और सुरक्षित बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों में भी लोगों को पारंपरिक चिकित्सा पद्धति का लाभ उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग तथा आयुष विभाग के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं