सोलंगनाला के पास पहाड़ी से आया नाला मनाली केलांग सड़क मार्ग हुआ बंद
सोलंगनाला के पास पहाड़ी से आया नाला मनाली केलांग सड़क मार्ग हुआ बंद
लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /
धुंधी के पास सड़क पर पलटा ट्रक
जिला कुल्लू में वीरवार को भी शाम के समय भारी बारिश का दौर जारी रहा। वही स्लो गैलरी के पास पहाड़ी से मलबा आने के चलते सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई। वही, अटल टनल रोहतांग के पास धुंधी में भी एक ट्रक सड़क पर पलट गया। जिस कारण मनाली-केलांग सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और अब सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं सड़क बंद होने के चलते दोनों और वाहनों की लगी लंबी कतारे।
कोई टिप्पणी नहीं