ज्वाली में मनाया गया उपमंडलस्तरीय स्वतंत्रता दिवस,
ज्वाली में मनाया गया उपमंडलस्तरीय स्वतंत्रता दिवस,
एसडीएम ने फहराया तिरंगा
ज्वाली : दीपक शर्मा /
आपको बता दे शुक्रवार करीब 11 बजे मिनी सचिवालय जवाली के प्रागण में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया.
जिस दौरान एसडीएम जवाली नरेंद्र जरियाल ने तिरंगा फहराया,
इस मौक़े पर मुख्यतिथि के तौर पर पहुंचे एसडीएम जवाली ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि उन्ही की शहादत की बजह से हम आज आजादी की खुली हबा में सांस ले रहे हैं.
कहा हम सब का फर्ज बनता है कि हम उनकी शहादत को हमेशा याद रखते हुए देश व प्रदेश के बिकास में अपनी -अपनी भूमिका निभाये.
ताकि हमारा देश व प्रदेश दिन दोगनी रात चौगनी तरक्की कर पाए.
इस मौक़े पर भिन्न -भिन्न बिभागों के अधिकारीयों -कर्मचारियों के साथ ही स्कूली बच्चे व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं