मैरका गांव का नसीब सिंह फिर चिट्टे के साथ गिरफ्तार, नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
मैरका गांव का नसीब सिंह फिर चिट्टे के साथ गिरफ्तार, नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
नूरपुर (कांगड़ा) जिला पुलिस नूरपुर ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना नूरपुर की टीम ने चक्की पुल कण्डवाल क्षेत्र में गश्त के दौरान मैरका गांव (पंचायत डन्नी) निवासी नसीब सिंह उर्फ नसीब कुमार को 52.12 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ दबोचा।
जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि यह कार्यवाही 14 अगस्त 2025 को की गई। आरोपी नसीब कुमार पुत्र रूप लाल के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 161/25, दिनांक 14.08.25, अधीन धारा 21 और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी नसीब कुमार पहले भी नशे की खेप के साथ पकड़ा जा चुका है। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ अन्य एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस का सख्त रुख जारी
एसपी अशोक रतन ने कहा कि नशे का अवैध कारोबार समाज के लिए गंभीर खतरा है और पुलिस जिला नूरपुर में इसको जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा रही है। भविष्य में भी ऐसे अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं