सांसद राजीव भारद्वाज के पुनः प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर जसूर में कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
सांसद राजीव भारद्वाज के पुनः प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर जसूर में कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
ज्वाली (संवाददाता)
कांगड़ा-चंबा के सांसद राजीव भारद्वाज के पुनः भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर जवाली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर संगठनात्मक जिला नूरपुर भाजपा अध्यक्ष राजेश काका सहित कार्यकर्ताओं के बड़े दल के साथ जसूर स्थित सांसद के निवास स्थान पहुंचे।
पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर ने पुष्प गुच्छा भेंट कर सांसद को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पार्टी ने एक बार फिर योग्य नेतृत्व को सम्मानित किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राजीव भारद्वाज के नेतृत्व में संगठन और अधिक सुदृढ़ होगा और जनता की समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश बाजवा ने भी पुष्प गुच्छा भेंट कर बधाई दी। वहीं कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
जसूर भाजपा कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, अंकुर भड़वार, अजय पटियाल, राकेश राजू, विजय कुमार, परवीन धीमान, उपप्रधान भलु पंचायत कवि ठाकुर, सुखविंदर कलेर, पूर्व जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मलकीत धदोच, जीत सिंह, डॉ. कुलतार सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सांसद राजीव भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं के उत्साह और स्नेह के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे और प्रदेश संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं