चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, दो वाहन क्षतिग्रस्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, दो वाहन क्षतिग्रस्त

 चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, दो वाहन क्षतिग्रस्त


मनाली : ओम बौद्ध /

चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह 14 मील के पास एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो वाहन आपस में टकरा गए, जिससे दोनों ही गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ। सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन संख्या HP 66B 6800 (एक्सयूवी) कुल्लू से मनाली की ओर आ रहा था। इसी दौरान उसने अचानक तेज रफ्तार में सामने चल रहे वाहन संख्या DL1LAQ 4184 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और राजमार्ग पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बन गई।


स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करवाया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हादसे की गहन जांच जारी है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे राजमार्ग पर वाहन सावधानीपूर्वक और नियंत्रित गति से चलाएं ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं