कंडवाल में आरबीआई और पंजाब नेशनल बैंक का सेचुरेशन कैंप, लोगों को मिली बैंकिंग योजनाओं की जानकारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

कंडवाल में आरबीआई और पंजाब नेशनल बैंक का सेचुरेशन कैंप, लोगों को मिली बैंकिंग योजनाओं की जानकारी

 कंडवाल में आरबीआई और पंजाब नेशनल बैंक का सेचुरेशन कैंप, लोगों को मिली बैंकिंग योजनाओं की जानकारी


कंडवाल (कांगड़ा), 

कंडवाल के समीप नागाबाड़ी में आज एक विशेष समारोह के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (शिमला) के सहायक महाप्रबंधक (AGM) आशीष सिंगला ने जनहित में आरबीआई द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आरबीआई की पहल पर देशभर के बैंकों द्वारा आम जनता तक लाभकारी योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं।

यह कार्यक्रम 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक चल रहे सेचुरेशन अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कंदरोरी में आयोजित किया गया। इस मौके पर एलडीएम कांगड़ा पृथ्वी रणवीर और आरबीआई के आशीष शर्मा भी मौजूद रहे।

कैंप के दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजना खातों की री-केवाईसी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में नामांकन किया गया। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने, आधार लिंकिंग और अन्य आवश्यक बैंकिंग सेवाएं भी मौके पर उपलब्ध कराई गईं।

स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर इन योजनाओं का लाभ उठाया। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कैंप ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने और बैंकिंग सेवाओं की पहुंच आसान बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं