वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सूद सभा पालमपुर ने किया छठा पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - Smachar

Header Ads

Breaking News

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सूद सभा पालमपुर ने किया छठा पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

 वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सूद सभा पालमपुर ने किया छठा पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश



पालमपुर

वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में सूद सभा पालमपुर ने नगर निगम पालमपुर के सीताराम पार्क में औषधीय एवं हर्बल पौधों का पौधारोपण किया। यह पौधारोपण कार्यक्रम सभा का इस सीजन का छठा प्रयास था, जिसे स्थानीय लोगों और अधिकारियों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।


नगर निगम अधिकारियों की विशेष उपस्थिति


कार्यक्रम में नगर निगम पालमपुर के कमिश्नर डॉ. आशीष शर्मा, एडिशनल कमिश्नर विकास शर्मा तथा डिप्टी मेयर राजकुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कमिश्नर डॉ. आशीष शर्मा ने सभा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में वृक्षारोपण केवल पर्यावरणीय संतुलन के लिए ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले वर्षों में जिस प्रकार बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति बनी है, उसके मद्देनज़र प्रत्येक नागरिक को पेड़ लगाने की आदत विकसित करनी चाहिए।


सूद सभा का संकल्प – ग्रीन एंड क्लीन पालमपुर


सूद सभा की ओर से डॉ. अशोक सूद ने बताया कि सभा का प्रयास है कि पालमपुर पहले की तरह "ग्रीन एंड क्लीन" बना रहे। उन्होंने कहा 

वरिष्ठ नागरिक दिवस के साथ जुड़ा विशेष महत्व


सभा ने वरिष्ठ नागरिक दिवस पर पौधारोपण कर समाज को यह संदेश देने की कोशिश की कि जिस प्रकार वरिष्ठ नागरिक अनुभव और छाया प्रदान करते हैं, उसी प्रकार वृक्ष भी समाज को जीवनदायिनी छाया और सुरक्षा प्रदान करते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।


विशेष अतिथि और सदस्यों की भागीदार


कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधा सूद विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त सूद सभा से डॉ. अशोक सूद, अजीत बाघला, देवेंद्र सूद, गोपाल सूद, राजन सूद, मनोज कुमार सूद, सोना सूद, कमलेश सूद सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण में भाग लिया और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।


स्थानीय लोगों की सराहना


स्थानीय नागरिकों ने सूद सभा पालमपुर के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल शहर हरा-भरा होगा बल्कि युवा पीढ़ी को भी प्रकृति संरक्षण की दिशा में प्रेरणा मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं