मनाली के मनालसु नाला में बाढ़ आने से मनाली में जलापूर्ति प्रभावित
मनाली के मनालसु नाला में बाढ़ आने से मनाली में जलापूर्ति प्रभावित
मनाली : ओम बौद्ध /
भारी बारिश के कारण मनालसू नाला के उफान पर आने से मनाली शहर की पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई है। पानी में गाद की मात्र बढ़ने और जलस्तर में उतार चढ़ाव होने से आपूर्ति बहाल करने में वक़्त लगेगा। ऐसे में जलशक्ति विभाग ने शहर वासियों से अपील की है कि पानी का उपयोग सीमित मात्रा में करें।
मनाली में ब्यास समेत नदी नाले उफान पर है। मनालसु नाला का जलस्तर बहुत अधिक बढ़ गया है। इसी नाले पर बनी पेयजल योजना से शहर को पानी की सप्लाई की जाती है। दो दिन से हो रही बारिश के कारण गाद की मात्रा बढ़ गई है। हालांकि जलशक्ति विभाग के कर्मचारी पेयजल आपूर्ति बहाल करने में जुटे हुए है। लेकिन गाद बहुत अधिक होने से इसमें समय लगेगा। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता दीक्षान्त शर्मा ने कहा कि भंडारण किया साफ पानी शहर को सप्लाई हो चूका है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पानी का उपयोग समझदारी से करें और विभाग का सहयोग करें। जल्द पानी की आपूर्ति सुचारु की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं