भारी बारिश में पैदल पहुँचे विधायक केवल सिंह पठानिया, दुख-संवेदना व्यक्त कर दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारी बारिश में पैदल पहुँचे विधायक केवल सिंह पठानिया, दुख-संवेदना व्यक्त कर दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा

 भारी बारिश में पैदल पहुँचे विधायक केवल सिंह पठानिया, दुख-संवेदना व्यक्त कर दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा


शाहपुर

मुसीबत और प्राकृतिक आपदा की घड़ी में जनता के बीच खड़े होकर संवेदना और मदद का हाथ बढ़ाना ही सच्ची जनसेवा है। शाहपुर के विधायक एवं प्रदेश सरकार में उपमुख्य सचेतक श्री केवल सिंह पठानिया ने यही मिसाल पेश की, जब वे भारी बारिश और दुर्गम पहाड़ी रास्तों की परवाह किए बिना रुलहेड़ पंचायत के बतूनी गाँव पहुँचे।

गाँव में हाल ही में उपप्रधान ओमप्रकाश के छोटे भाई एवं भेड़पालक संजीव कुमार की पत्थर के नीचे दबने से मौत हो गई थी। दुःख की इस घड़ी में विधायक लगभग चार किलोमीटर लंबी खड़ी चढ़ाई पैदल चलकर मृतक के घर पहुँचे। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

संजीव कुमार की असमय मृत्यु ने परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियों और एक बेटे को छोड़ गए हैं। परिवार की पीड़ा को समझते हुए विधायक पठानिया ने मौके पर ही आर्थिक मदद की घोषणा की। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त मकान को दोबारा बनाने में सरकार और वे स्वयं हरसंभव सहयोग करेंगे।

प्रभावित भेड़पालकों से भी मिले

विधायक केवल सिंह पठानिया यहीं नहीं रुके। वे द्रोणधार क्षेत्र भी पहुँचे, जहाँ बिजली गिरने से 120 से अधिक बकरियों की मौत हो गई थी। उन्होंने प्रभावित भेड़पालकों—उत्तम चंद, बुद्धि सिंह और नाथों राम से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। श्री पठानिया ने कहा कि सरकार उनकी इस बड़ी क्षति की पूरी भरपाई करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोई भी परिवार अकेला महसूस न करे, यह प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

विधायक के इस दौरे के दौरान गाँव में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। इनमें पूर्व उपप्रधान जोधा राम, उपप्रधान पप्पू राम, सुरेश राणा, अक्षय कुमार (पूर्व पंचायत समिति सदस्य), उपप्रधान राजिंदर शर्मा, केवल गोरा, अजय बबली (प्रधान), प्रदेश नशा निवारण कमेटी सदस्य सुशील शर्मा, पेंशनर सेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बलोरिया, आशीष शर्मा, अरुण ठाकुर (सरकारी ठेकेदार), नायब तहसीलदार दरिणी राजिंदर सिंह, बाबू राम, चमन लाल और सुशील कुमार प्रमुख रहे।

अधिकारियों ने भी किया हालात का जायजा

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। इनमें एसडीएम करतार चंद, एससी लोकनिर्माण विभाग बीएम ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग अंकज सूद, एसडीओ लोकनिर्माण विभाग नितेश कुमार, अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग अमित डोगरा, अधिशासी अभियंता बिजली विभाग अमित शर्मा, एसडीओ बिजली विभाग विक्रम शर्मा, एसडीओ जलशक्ति विभाग रजाक मोहम्मद, कृषि विभाग से एसएमएस राहुल कुमार और बीओ वन विभाग दिनेश कुमार शामिल रहे।

मानवीय पहल का उदाहरण

भारी बारिश, पहाड़ी रास्तों की कठिनाइयों और प्राकृतिक आपदाओं के बीच विधायक केवल सिंह पठानिया का यह दौरा न केवल मानवीय पहल का उदाहरण है बल्कि यह भी दर्शाता है कि सच्ची संवेदना और मदद की भावना हो तो कोई भी मुश्किल जनप्रतिनिधि को जनता से मिलने से रोक नहीं सकती।

कोई टिप्पणी नहीं