दो सप्ताह से बंद राख–धनाड़ा–बिंदला मार्ग, हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित - Smachar

Header Ads

Breaking News

दो सप्ताह से बंद राख–धनाड़ा–बिंदला मार्ग, हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित

 दो सप्ताह से बंद राख–धनाड़ा–बिंदला मार्ग, हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित

जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार मनु ने मौके पर जाकर लिया स्थिति का जायजा


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

चंबा हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से प्रदेशभर में भारी तबाही देखने को मिली है। कहीं भूस्खलन, कहीं बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी कड़ी में चंबा जिले का राख–धनाड़ा–बिंदला मार्ग भी पिछले दो सप्ताह से पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है। भारी बरसात के कारण सड़क का डंगा टूटकर बह गया है, जिससे सड़क का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। इस मार्ग के बंद होने से गुराड़ और डुलाड़ा पंचायतों की हजारों की आबादी का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट चुका है।

आज करियां वार्ड के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार मनु मौके पर पहुंचे और सड़क बहाल न होने से हो रही परेशानियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हालांकि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि सड़क बंद हो चुकी है और तब से ही वे विभाग के लगातार संपर्क में हैं। विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है, लेकिन यह कार्य धीमी गति से चल रहा है।

मनोज कुमार ने कहा कि बारिश के कारण ढांक काफी ऊंचा है और ऊपर से लगातार पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है। इस वजह से विभाग के कर्मचारी और मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार को भी निर्देश दिए कि मजदूरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए और काम को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अस्थायी रूप से पैदल आवाजाही के लिए लोहे के ऐंगल डालकर वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है, लेकिन वह बेहद जोखिमभरा है। इस रास्ते से गुजरना लोगों की जान को खतरे में डाल सकता है। जिस रफ्तार से काम चल रहा है, उस हिसाब से सड़क को पूरी तरह बहाल होने में अभी 15 से 20 दिन और लग सकते हैं।

मनोज कुमार ने विभाग से आग्रह किया कि कार्य की गति को और तेज़ किया जाए ताकि प्रभावित क्षेत्र की जनता को जल्द से जल्द राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने गुराड़ और डुलाड़ा पंचायत के लोगों से भी अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें, विभाग और प्रशासन के साथ सहयोग करें और जब तक सड़क का काम पूरा नहीं होता, तब तक वैकल्पिक रास्ते से आने-जाने का जोखिम न उठाएं।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि स्थानीय पंचायत प्रधान और भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज भी विभाग के साथ लगातार संपर्क में हैं और सड़क को जल्द बहाल करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने भी जिला परिषद सदस्य के क्षेत्र दौरे का स्वागत किया और कहा कि बारिश के कारण बंद हुए मार्ग की वजह से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसे में प्रशासन और विभाग से अपेक्षा है कि सड़क निर्माण का कार्य तेजी से पूरा हो, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं