इन्साफ संस्था का संकल्प – शहीद स्थलों पर अगले वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
इन्साफ संस्था का संकल्प – शहीद स्थलों पर अगले वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
पालमपुर। समाज सेवा में सदैव समर्पित इन्साफ संस्था ने एक बार फिर राष्ट्रभक्ति और शहीदों के सम्मान की मिसाल कायम की है। संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि संस्था ने शहीद स्थलों के निर्माण के लिए विभिन्न विभागों को धनराशि भिजवाई है। यदि विभाग समयबद्ध व तत्परता के साथ इन स्थलों का निर्माण कार्य पूरा करते हैं, तो आगामी वर्ष 15 अगस्त के अवसर पर संस्था इन शहीद स्थलों पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाएगी।
प्रवीन कुमार ने यह विचार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्रीय आह्वान “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत अपने घर पर तिरंगा फहराते समय व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के वीर सपूतों ने भारत माता रुपी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। इन्साफ संस्था का ध्येय है कि इन रणबांकुरों की शहादत, कुर्बानी और बलिदान को हमेशा-हमेशा के लिए जीवित रखा जाए, ताकि आने वाली युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल हो।
इसी कड़ी में इन्साफ संस्था के अथक प्रयासों और सहयोग से भारत माता के मुकुट कश्मीर को बचाने वाले भारतीय सेना के पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा के पैतृक गांव डाढ़ में एक वन वाटिका स्मारक का निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को वीर मेजर सोमनाथ शर्मा के अदम्य साहस और बलिदान की याद दिलाएगा।
संस्था ने पालमपुर नगर निगम के सहयोग से भी विभिन्न शहीद स्थलों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण की पहल की है। प्रवीन कुमार ने बताया कि इन्साफ संस्था का उद्देश्य केवल स्मारकों का निर्माण ही नहीं, बल्कि समाज में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में संस्था द्वारा पालमपुर क्षेत्र के प्रत्येक शहीद स्थल को श्रद्धा और सम्मान के साथ संवारने का संकल्प लिया गया है।
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अपने घरों, गाँवों और मोहल्लों में शहीदों की स्मृति को जीवित रखने में योगदान दें। इन्साफ संस्था ने यह स्पष्ट किया कि शहीदों की याद को संजोकर रखना ही सच्ची देशभक्ति है।।
कोई टिप्पणी नहीं