आपदा में गंभीर नहीं है सुक्खू सरकार, अनर्गल बातों से प्रभावितों को नहीं मिलती राहत : जयराम ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

आपदा में गंभीर नहीं है सुक्खू सरकार, अनर्गल बातों से प्रभावितों को नहीं मिलती राहत : जयराम ठाकुर

 आपदा में गंभीर नहीं है सुक्खू सरकार, अनर्गल बातों से प्रभावितों को नहीं मिलती राहत : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष बोले – सरकार आंकड़ों में उलझी, राहत व पुनर्वास कार्यों पर दे ध्यान


ऊना

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं के हालात को लेकर कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऊना में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा का दायरा लगातार बढ़ रहा है। बादल फटने, भूस्खलन और भारी बारिश से अब तक जन-धन का भारी नुकसान हो चुका है, लेकिन सरकार इस स्थिति को लेकर गंभीर नहीं दिख रही।


उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हर बार आपदा के कारण गिनाते हैं कि यह नुकसान इस वजह से हुआ या उस वजह से हुआ। जबकि जनता को कारण नहीं, बल्कि राहत चाहिए। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपदा से होने वाला नुकसान न्यूनतम हो और प्रभावितों को समय पर राहत व पुनर्वास मिल सके।


कई जिलों में आपदा से तबाही


जयराम ठाकुर ने बताया कि बीते दो दिनों में सिरमौर, शिमला, कांगड़ा, धर्मशाला, कुल्लू, मंडी, चंबा, डलहौजी, रामपुर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बादल फटने, भूस्खलन और भारी बारिश की घटनाएं सामने आई हैं।

इन घटनाओं के कारण कई जगहों पर सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन सरकार राहत देने के बजाय आंकड़ों में उलझी हुई है।


भाजपा कार्यशाला को लेकर बोले


नेता प्रतिपक्ष ने हिमाचल प्रदेश भाजपा की संगठनात्मक कार्यशाला में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन के संविधान के अनुसार कार्य करती है। नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद संगठन स्तर पर इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।

इसमें औपचारिक परिचय के साथ वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया जाता है, ताकि हर पदाधिकारी अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से निभा सके।


जनता से सतर्क रहने की अपील


जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस बरसात के मौसम में पूरी तरह सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, नदी-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए भी खराब मौसम का अनुमान जताया है।

उन्होंने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने, नदी-नालों से दूर रहने और अपने परिवारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं