नगरोटा सूरियां में फिर से लौटी रौनकें – विकासखंड कार्यालय में शुरू हुआ काम - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगरोटा सूरियां में फिर से लौटी रौनकें – विकासखंड कार्यालय में शुरू हुआ काम

 नगरोटा सूरियां में फिर से लौटी रौनकें – विकासखंड कार्यालय में शुरू हुआ काम


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

नगरोटा सूरियां क्षेत्रवासियों के लंबे संघर्ष और उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार विकासखंड कार्यालय नगरोटा सूरियां में फिर से चहल-पहल लौट आई है। ग्रामीण विकास विभाग के आदेशों के तहत गुरुवार को बीडीओ मनोज शर्मा ने अपने स्टाफ के साथ कार्यालय में आकर विधिवत कार्यभार संभाल लिया। अब शुक्रवार से आम जनता के कामकाज नगरोटा सूरियां से ही संचालित होंगे।


गौरतलब है कि 8 जुलाई को प्रदेश सरकार ने अचानक आदेश जारी कर नगरोटा सूरियां विकासखंड कार्यालय को ज्वाली स्थानांतरित कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ स्थानीय लोगों में गहरा रोष था। नगरोटा सूरियां संघर्ष समिति ने इस मामले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। अदालत ने स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद राजनीतिक दबाव के चलते कार्यालय को सुबह 8 बजे ही ज्वाली शिफ्ट कर दिया गया था।


संघर्ष समिति की लगातार पैरवी और अदालत के आदेशों के पालन में ग्रामीण विकास विभाग ने 19 अगस्त को बीडीओ को नगरोटा सूरियां में कार्यभार संभालने के निर्देश दिए। विभागीय आदेश मिलते ही वीरवार दोपहर बीडीओ मनोज शर्मा व पूरा स्टाफ नगरोटा सूरियां कार्यालय में पहुंचा और कामकाज शुरू कर दिया।


बीडीओ मनोज शर्मा ने कहा कि उन्होंने विभाग व अदालत दोनों के निर्देशों का पालन करते हुए नगरोटा सूरियां में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि ज्वाली ले जाए गए सभी दस्तावेजों व कार्यालयी सामान को जल्द नगरोटा सूरियां वापस लाया जाएगा। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि शुक्रवार से सभी जनसामान्य की समस्याओं व कार्यों का निपटारा यहीं से होगा।


उधर नगरोटा सूरियां संघर्ष समिति के संयोजक संजय महाजन और अन्य सदस्यों ने बीडीओ मनोज शर्मा का कार्यालय में स्वागत किया और इस ऐतिहासिक क्षण पर खुशी जाहिर की। समिति ने इसे जनता की जीत करार देते हुए कहा कि यह संघर्ष क्षेत्रवासियों की एकजुटता और अदालत के न्यायपूर्ण निर्णय का परिणाम है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि नगरोटा सूरियां विकासखंड कार्यालय की वापसी से हजारों ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें अपने कामकाज के लिए दूर ज्वाली की धूल नहीं फांकनी पड़ेगी। कार्यालय के फिर से शुरू होने से क्षेत्र में न केवल प्रशासनिक कामकाज सुचारु होगा, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों में भी नई रौनक आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं