बैजनाथ में बसों को आग के हवाले कर इलाके में दहशत। पूर्व विधायक मुख राज प्रेमी ने की घटना की निंदा।
बैजनाथ में बसों को आग के हवाले कर इलाके में दहशत। पूर्व विधायक मुख राज प्रेमी ने की घटना की निंदा।
कांगड़ा जिले के बैजनाथ में बीती मध्य रात्रि दो बसों को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया। इनमें एक बस हिमाचल पथ परिवहन निगम नगरोटा बगवां डिपो की और दूसरी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) की बताई जा रही है। दोनों बसें बैजनाथ में एचआरटीसी वर्कशॉप के समीप पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे के किनारे रोजाना की तरह खड़ी थीं। रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली, जिसके बाद दमकल दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया, लेकिन दोनों बसें अंदर से पूरी तरह जल चुकी थीं। ज्ञात रहे कि पांच दिन पहले भी इसी स्थान के पास एक कार में आग लग चुकी है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पूर्व विधायक मुख राज प्रेमी ने घटना की निंदा करते हुए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने कहा कि आगजनी के पीछे कारणों और शामिल व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है तथा दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं