वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया महाविद्यालय में - Smachar

Header Ads

Breaking News

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया महाविद्यालय में

 वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया महाविद्यालय में


 नूरपुर : विनय महाजन /

 राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया l इस महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स ने सीनियर अंडर ऑफिसर साहिल के नेतृत्व में 9 हिमाचल प्रदेश एन सी सी बटालियन डलहौजी के कमांडिंग ऑफिसर जे एस कौशल के दिशा निर्देश के अंतर्गत राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एक भव्य समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ l महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन कॉलेज के विशाल मैदान में संपन्न हुआ l जिसमें लगभग 500 विद्यार्थियों ने एन.सी.सी. कैडेट्स के साथ मिलकर एक स्वर में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया। इस दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर ने की ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारतीय एकता, स्वतंत्रता और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए तथा अनुशासन, सेवा और समर्पण के मूल्यों को जीवन में अपनाना चाहिए। इस अवसर पर एन.सी.सी. के ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट सुरजीत कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने कैडेट्स और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एन.सी.सी. केवल एक प्रशिक्षण संस्था नहीं, बल्कि यह युवाओं में नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित करने का माध्यम है। उन्होंने सभी कैडेट्स को अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का आह्वान किया। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के प्रोफेसर मनजीत सिंह, प्रोफेसर सुरजीत सिंह एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर मनजीत सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाते हैं और हमें अपने गौरवशाली इतिहास से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं