कंवर दुर्गा चन्द कॉलेज जयसिंहपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया भारत स्काउट एंड गाइड स्थापना दिवस
कंवर दुर्गा चन्द कॉलेज जयसिंहपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया भारत स्काउट एंड गाइड स्थापना दिवस
कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज दिनाँक 07-11-25 को रोवर्स और रेंजर्स इकाई के द्वारा भारत स्कॉट एंड गाइड का स्थापना दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। यह दिवस विद्यार्थियों में सेवा - भाव, अनुशासन, नेतृत्व तथा राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया तथा इस सत्र में आए हुए नए विद्यार्थियों को इस इकाई से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र जी के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा की महाविद्यालय में रोवर और रेंजर की यह इकाई सेवा भाव सिखाती है और अनुशासन सिखाती है। साथ ही उन्होंने समस्त छात्रों को इस इकाई से जुड़ने तथा प्रति वर्ष होने वाले शिविर में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम को रोवर इकाई के संयोजक प्रो. अरविंद कुमार तथा रेंजर इकाई के संयोजक प्रो. रजनी के नेतृत्व में किया गया। महाविद्यालय के रोवर आयुष जायसवाल ने छात्रों के साथ अपने पाँच दिवसीय निपुण टेस्टिंग कैंप के अनुभव को साझा किया जिसमें उसने छात्रों को बताया कि किस प्रकार हमें मुश्किल समय में जीवित रहने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अरुण चंद्र व उपस्थित सभी शिक्षकगण; उप प्राचार्य प्रो विकास राणा, प्रो रविंदर जग्गी व प्रो विकास कालोत्रा को स्कार्फ पहनकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड का मुख्य नारा जो की “ सेवा ही हमारा धर्म है” सामूहिक रूप से लगाया गया। स्थापना दिवस का यह आयोजन ना केवल एक उत्साह था बल्कि समाज सेवा व राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक प्रेरणा दायक पहल भी रहा । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य ने इकाई के संयोजकों को बधाई दी।


कोई टिप्पणी नहीं