पालमपुर विज्ञान केंद्र में नगर स्तरीय विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

पालमपुर विज्ञान केंद्र में नगर स्तरीय विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन

 पालमपुर विज्ञान केंद्र में नगर स्तरीय विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन


आज पालमपुर विज्ञान केंद्र (राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा समाज में वैज्ञानिक चेतना के प्रसार एवं विज्ञान की सामाजिक उपादेयता के प्रति जनजागरुकता फैलाने के उद्देश्य से नगर स्तरीय विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के परियोजना समन्वयक राम स्वरूप द्वारा स्वागत संबोधन से हुआ। उन्होंने 21वीं सदी में संप्रेषण कौशल, रचनात्मक अभिव्यक्ति और विज्ञान के प्रसार में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।


यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान नाट्य उत्सव की एक कड़ी है, जिसका उद्देश्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्व को समाज तक रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से पहुँचाना है। इस वर्ष प्रतियोगिता का मुख्य विषय “मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी” निर्धारित किया गया है। प्रतिभागी विद्यालय इस मुख्य विषय के अंतर्गत निर्दिष्ट उप-विषयों - विज्ञान के क्षेत्र में महिलाएं, आधुनिक कृषि, डिजिटल इंडिया: जीवन को सशक्त बनाना, सभी के लिए स्वच्छता एवं हरित प्रौद्योगिकी पर आधारित नाट्य प्रस्तुति प्रस्तुत की जिससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचारी चिंतन तथा सामूहिक अभिव्यक्ति का विकास हो सके।

कांगड़ा जिले के 8 शिक्षण संस्थानों से आए विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। निर्णायक मंडल के सुधि सदस्यों प्रोफेसर मधुमीत सिंह, पूर्व निदेशक, विस्तार शिक्षा, सी एस के एच पी के वी, विनय शर्मा, जिला लोकसंपर्क अधिकारी एवं शमशेर सिंह, प्रसिद्ध रंग कर्मी ने प्रस्तुतियों का मूल्यांकन विज्ञान नाटिका में संदेश की स्पष्टता, वैज्ञानिक प्रासंगिकता, समूह-सहयोग, संवाद-प्रस्तुति, मंचीय संवहन तथा सृजनात्मक अभिव्यक्ति आदि आधारों पर किया। प्रतियोगिता में विजन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बैजनाथ ने प्रथम, धौलाधार कॉन्वेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भवारना ने द्वितीय और विवेका फ़ाउडेशन्ज़ माध्यमिक विद्यालय, मनसिम्बल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ तिब्बतन चिल्ड्रन विलेज स्कूल, चौंतड़ा के तेनजिन चोएवांग शोनसांग को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, धौलाधार कॉन्वेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भवारना की अंशिका को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और मीनाक्षी शर्मा को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक तथा स्पेक्ट्रम पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, घुग्गर के नैन्सी राणा को सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का पुरस्कार प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र, नई दिल्ली में आयोजित उत्तरी भारत विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता 2025-26 में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा।

कोई टिप्पणी नहीं