सड़क दुर्घटना: स्कूटी चालक ने कार को मारी टक्कर, दो घायल
सड़क दुर्घटना: स्कूटी चालक ने कार को मारी टक्कर, दो घायल
भवारना
पुलिस थाना भवारना में दिनांक 13.11.2025 को सड़क दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। दैहण गढूं के पास, स्कूटी (नंबर HP53C-3869) के चालक अश्वनी कुमार (निवासी धरमान, डाकघर दियोट, तहसील मुल्थान, ज़िला काँगड़ा, हाल रिहायश मनसिम्बल, पालमपुर) ने तेज रफ्तारी और लापरवाही से गलत दिशा में स्कूटी चलाते हुए एक कार (नंबर HP56-4522) को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में स्कूटी चालक अश्वनी कुमार और स्कूटी के पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय पालमपुर में भर्ती कराया गया है। इस संदर्भ में पुलिस थाना भवारना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281, 125(A) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं