सफलता की नई मिसाल: ज्वाली की सिमरन शर्मा का एमबीबीएस में चयन, परिवार और संस्थान में हर्षोल्लास
सफलता की नई मिसाल: ज्वाली की सिमरन शर्मा का एमबीबीएस में चयन, परिवार और संस्थान में हर्षोल्लास
कॉस्मिक विज़न इंस्टिट्यूट जवाली की छात्रा सिमरन शर्मा ने हासिल की जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा में एमबीबीएस सीट, जवाली में ख़ुशी की लहर
ज्वाली कोसमिक विज़न इंस्टिट्यूट जवाली की एनइइटी यु जी 2024-25 की छात्रा सिमरन शर्मा सुपुत्री सुरेश शर्मा मतलाहड़ निवासी के जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा में एमबीबीएस सीट हासिल करते ही जवाली के कॉस्मिक विज़न इंस्टिट्यूट में खुशी की लहर दौड़ आई इंस्टिट्यूट के चेयरमैन वीरेंद्र नरियाल ब हेड अनूप जमवाल तथा समस्त स्टॉफ ने सिमरन शर्मा का परिबार सहित कॉस्मिक विज़न इंस्टिट्यूट जवाली में पहुंचते ही फूल मालाओं ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया तथा मिठाइयां बाँट कर खुशी का इजहार किया गया| सिमरन शर्मा के पिता सुरेश शर्मा एचआरटीसी विभाग में कनेक्ट कंडक्टर के पद पर कार्यरत हैं तथा माता सीमा शर्मा आंगनवाड़ी में आशा वर्कर के पद पर कार्यरत हैं |


कोई टिप्पणी नहीं