सर्व मशरूम फार्म का दौरा किया महाविद्यालय नूरपुर ने
सर्व मशरूम फार्म का दौरा किया महाविद्यालय नूरपुर ने
नूरपुर : विनय महाजन /
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के 85 छात्र; बी.एससी. (मेडिकल) प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के 60 छात्र और अर्थशास्त्र विषय के बी.ए. प्रथम और द्वितीय वर्ष के 25 छात्रों ने भड़वार (नूरपुर) में स्थित ‘सर्ब मशरूम फार्म’ का दौरा किया। छात्रों में कौशल विकास के लिए वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा शुरू किए गए एड-ऑन कोर्स ‘मशरूम की खेती’ पर बी.एससी. (मेडिकल) के ये छात्र अध्ययन कर रहे हैं। इन 85 छात्रों के साथ वनस्पति विज्ञान के सह आचार्य डॉ राकेश कुमार और अर्थशास्त्र की सहायक आचार्या सुश्री पर्ल बख्शी भी उपस्थित रहे । फार्म के मालिक, श्री सुरजीत सिंह ने खाद तैयार करने, स्पॉनिंग, केसिंग, मशरूम के अल्पकालिक और दीर्घकालिक भंडारण, मशरूम पैकेजिंग और उनके विपणन कौशल के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी I उन्होने मशरूम की खेती में प्रयुक्त कम्पोस्ट का फल उत्पादन हेतु जैविक खाद के रूप में उपयोग करने के बारे में छात्रों को बताया । उन्होंने छात्रों को मशरूम की उत्पादन लागत के बारे में बताया और लागत-लाभ विश्लेषण किया। उन्होंने छात्रों को मशरूम की खेती को करियर विकल्प के रूप में अपनाने और इस क्षेत्र में उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों के कौशल विकास हेतु राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार और सर्ब मशरूम फार्म के मालिक श्री सुरजीत सिंह के बीच पिछले वर्ष एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के बाद से कॉलेज के छात्र प्रशिक्षण हेतु मशरुम फार्म का दौरा कर रहे हैं I अंत में सह आचार्य डॉ राकेश कुमार, सहायक आचार्या सुश्री पर्ल बख्शी एवं सभी छात्रों द्वारा फार्म के मालिक सुरजीत जी का मशरूम के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया गया I


कोई टिप्पणी नहीं