राइजो तेकी गो जु रियू कराटे डो एसोसिएशन ऑफ इंडिया (उत्तरी भारत) का वार्षिक कराटे प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

राइजो तेकी गो जु रियू कराटे डो एसोसिएशन ऑफ इंडिया (उत्तरी भारत) का वार्षिक कराटे प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

 राइजो तेकी गो जु रियू कराटे डो एसोसिएशन ऑफ इंडिया (उत्तरी भारत) का वार्षिक कराटे प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न । 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खज्जियार में राइजो तेकी गो जु रियू कराटे डो एसोसिएशन ऑफ इंडिया (उत्तरी भारत) का वार्षिक कराटे प्रशिक्षण शिविर भव्य रूप से संपन्न हुआ। 

उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 300 प्रतिभागियों ने इस कैंप में भाग लिया।शिविर का संचालन एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक एवं तकनीकी निदेशक सिहान सेंसाई योग राज जी के निर्देशन में हुआ। उन्होंने प्रतिभागियों को आत्मरक्षा के विभिन्न महत्वपूर्ण गुर सिखाए और कराटे में अनुशासन, निष्ठा तथा मानसिक बल की आवश्यकता पर बल दिया।

इस प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन में सेंसाई रणधीर ठाकुर , सेंसाई वेदव्यास ठाकुर , सेंसाई कुलदीप , सेंसाई कृष्ण , सेंसाई धर्मपाल , सेंसाई मुकेश  और संजीव कुमार जी का विशेष योगदान रहा।

शिविर में एसोसिएशन के कई प्रशिक्षक उपस्थित रहे, जिनमें सेंसाई परमजीत , सेंसाई राकेश गुलेरिया , सेंसाई रणधीर , सेंसाई अशोक शर्मा , सेंसाई संजय , सेंसाई विनोद , सेंसाई मुकेश , सेंसाई विजय , सेंसाई अमित शर्मा , सेंसाई गुलाब , सेंसाई काका राम जी, सेंसाई कुलदीप , सेंसाई कृष्ण कुमार , सेंसाई ओम प्रकाश , सेंसाई अंकुश , सेंसाई भुवनेश , सैन्दाई निशांत , सैन्दाई लक्की  एवं सैन्दाई तारा रावल  प्रमुख रहे।एसोसिएशन के प्रेस सचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस अवसर पर एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत चुनाव भी सम्पन्न हुए। चुनाव जिला परिषद अध्यक्षा डॉक्टर नीलम  की अध्यक्षता में आयोजित किए गए।

चुनाव परिणामों के अनुसार श्री बिजली शर्मा जी (5वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट) को अध्यक्ष, श्री अमित भारद्वाज जी (4वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट) को महासचिव तथा श्री अजय पटियाल जी को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।पूरी एसोसिएशन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सिहान सेंसाई योग राज जी ने शिविर की सफलता पर सभी प्रशिक्षकों, पदाधिकारियों व प्रतिभागियों को विशेष रूप से बधाई दी।

सुरेंद्र कुमार

प्रेस सचिव

रायजो तेकी गो जु रियू कराटे डो एसोसिएशन ऑफ इंडिया

कोई टिप्पणी नहीं