जीजीडीएसडी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश
जीजीडीएसडी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समन्वयक सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार के नेतृत्व में लगभग 100 स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से स्वच्छता शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय की सामुदायिक पहुँच (कम्युनिटी आउटरीच) योजना के अंतर्गत महाविद्यालय की एनएसएस इकाई, महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गाँव में स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रही है और शीघ्र ही इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता, स्वास्थ्य तथा समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों के प्रति गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में सेवा, सहयोग एवं पर्यावरण संरक्षण की भावना विकसित करने के साथ-साथ नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने में ये सभी गतिविधियां अत्यंत उपयोगी सिद्ध होती हैं।


कोई टिप्पणी नहीं