नूरपुर सिविल अस्पताल में बिना ऑपरेशन जुड़ी 10 वर्षीय बच्चे की टूटी कलाई, डॉक्टर कार्तिक सैनी ने रचा नया कीर्तिमान
नूरपुर सिविल अस्पताल में बिना ऑपरेशन जुड़ी 10 वर्षीय बच्चे की टूटी कलाई, डॉक्टर कार्तिक सैनी ने रचा नया कीर्तिमान
सिविल नागरिक अस्पताल नूरपुर मे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कार्तिक सैनी ने 10 साल के बच्चे की हाथ की टूटी हड्डी को बिना ऑपरेशन के जोड़कर इस मामले में नया रिकॉर्ड बनाया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश क़े भटियात विधानसभा क्षेत्र के मनुहता गांव के 10 वर्षीय बालक अर्षित जिसकी कलाई की हड्डी गिरने से दो टुकड़ों में टूट चुकी थी l सिविल हॉस्पिटल नूरपुर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कार्तिक सैनी ने बिना ऑपरेशन की हड्डी जोड़कर नया कारनामा किया है l परिजनों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बालक जिसकी हड्डी टूटने पर उसे जसूर क्षेत्र के निजी अस्पताल में लेकर गए थे l जहां उसकी हड्डी को जोड़ने के लिए ऑपरेशन की सलाह दी गयी व जुड़ने के बाद हड्डी में लगी प्लेट ,नट बोल्ट को निकालने के लिए दुबारा सर्जरी को भी जरूरी कहा गया थाl इन सब सर्जरी के लिए खर्चा भी हजारों में बताया गया था जिसके चलते बच्चे के परिजन उसे नूरपुर अस्पताल में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कार्तिक सैनी के पास लेकर गएl डॉक्टर कार्तिक ने गहन परीक्षण के बाद दो टुकड़ों में टूटी कलाई की हड्डी को प्लास्टर से जोड़ने का फैसला कियाl डॉक्टर कार्तिक ने बताया कि आज दो माह बाद उस बालक की हड्डी पूरी तरह से जुड़ चुकी हैl बच्चा पूरी तरह से उस हाथ से क्रिकेट, पेंटिंग, टाइपिंग आदि सब कुछ सहजता से कर रहा हैl उन्होंने इस सफलता के लिए बच्चों के परिजनों का विश्वास व बच्चों के धैर्य को इसके लिए जरूरी बताया ।वही बच्चों के परिजनों द्वारा डॉक्टर कार्तिक की मेहनत व लगन की प्रशंसा करते हुए उनका आभार प्रकट किया हैl इस मामले में सिविल नागरिक अस्पताल नूरपुरक़े हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कार्तिक सैनी ने एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में नूरपुर के अस्पताल का नाम रोशन किया हैl


कोई टिप्पणी नहीं