त्रिवेणी संगम स्थली रिवालसर में ब्रह्माकुमारी संगठन ने लहराया शिव झंडा, नववर्ष पर सेवा व सद्भाव का लिया संकल्प
त्रिवेणी संगम स्थली रिवालसर में ब्रह्माकुमारी संगठन ने लहराया शिव झंडा, नववर्ष पर सेवा व सद्भाव का लिया संकल्प
रिवालसर : अजय सूर्या /
रिवालसर के पवित्र त्रिवेणी संगम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रभारी बी.के. सुनीता दीदी जी ने नववर्ष के प्रथम दिवस पर शिव भगवान का झंडा लहराया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं एवं ब्रह्माकुमारी परिवार के सदस्यों ने झंडे के नीचे शपथ लेते हुए संकल्प किया कि वे हर समस्या का समाधान खोजने, हर कारण का निवारण करने तथा हर दिन नई सकारात्मक सोच के साथ निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए समाज में सद्भाव, प्रेम और मानवता का संदेश फैलाएंगे।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने यह भी प्रतिज्ञा की कि वे व्यर्थ चिंताओं से मुक्त रहते हुए अपने बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करेंगे , उनके मनोभावों को समझेंगे और उनके अनुभवों को समाज के हित में साझा करेंगे।
कार्यक्रम में पुष्पराज शर्मा, आशा देवी, रजनी वर्मा, उपमा गुप्ता, वंदना गुप्ता, डिम्पल गुप्ता, गायत्री गुप्ता, इन्द्रा देवी, कला देवी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने नववर्ष के इस पावन अवसर को हर्षोल्लास, अध्यात्म और उत्साह के साथ मनाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं