भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से की भेंट, नववर्ष 2026 की दी शुभकामनाएं - Smachar

Header Ads

Breaking News

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से की भेंट, नववर्ष 2026 की दी शुभकामनाएं

 भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से की भेंट, नववर्ष 2026 की दी शुभकामनाएं

जयराम सरकार का कार्यकाल रहा गरीब कल्याण और सुशासन का मॉडल : भाजपा


शिमला : गायत्री गर्ग /

 भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने जयराम ठाकुर को अंग्रेजी नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मीडिया संयोजक कर्ण नंदा सहित उपस्थित भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया तथा आर्थिक सशक्तिकरण और गरीब कल्याण को सरकार की प्राथमिकता बनाया गया।

भाजपा नेताओं ने कहा कि जयराम सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आय संबंधी शर्त के बिना पेंशन की सुविधा प्रदान की, जिससे 7.21 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए। जनमंच के माध्यम से भाजपा सरकार ने 93 प्रतिशत शिकायतों का निवारण कर जनसमस्याओं के समाधान का विश्वसनीय मॉडल प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 1100 सेवा संकल्प हेल्पलाइन के जरिए 86 प्रतिशत समस्याओं का समाधान किया गया, जिससे आम जनता को त्वरित राहत मिली। अटल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत लगभग 24.36 करोड़ रुपये के व्यय से 2,07,364 नवागंतुकों को हेल्थ किट प्रदान की गई।

भाजपा नेताओं ने बताया कि दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 40 से 74 प्रतिशत विकलांगता वाले व्यक्ति से विवाह करने पर 25,000 रुपये तथा 75 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता होने पर 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। वहीं स्टैंड-अप इंडिया योजना के अंतर्गत सितंबर 2021 तक 1,445 नए उद्यमों के लिए 297.56 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की जयराम सरकार ने हाटी समुदाय की पांच दशकों पुरानी अनुसूचित जनजाति के दर्जे की मांग को पूरा कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया, जिससे क्षेत्र की जनता को सामाजिक न्याय मिला।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष कमल सूद, मीडिया संयोजक कर्ण नंदा, सह संयोजक रमा ठाकुर, सुदीप महाजन, जिला अध्यक्ष केशव चौहान, व्यापार प्रकोष्ठ के संजय कालिया एवं संजीव सूद सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं