नववर्ष पर नई शुरूआत, मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों को मिलेंगे कमरे और बिस्तर
नववर्ष पर नई शुरूआत, मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों को मिलेंगे कमरे और बिस्तर
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों के लिए कमरों व डॉरमेट्री की सुविधा हुई शुरू
मंडी : अजय सूर्या /
कॉलेज के प्राचार्य डा. डीके वर्मा ने नववर्ष पर किया नई सुविधा का शुभारंभ
8 कमरों के अलावा डॉरमेट्री में 32 बिस्तरों की सुविधा करवाई गई है मुहैया
मरीज के साथ आए लोगों को रहने के लिए नहीं भटकना पड़ेगा कहीं बाहर
लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अब मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को रात्रि ठहराव के लिए बिस्तर क तलाश में कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अब यहां कमरों और डॉरमेट्री की सुविधा शुरू हो गई है। नववर्ष पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. डीके वर्मा ने इस सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया। यहां 8 कमरों के अलावा डोरमेट्री में 32 बिस्तर लगाए गए हैं। कमरों का किराया 500 और 700 जबकि डॉरमेट्री का किराया 200 रूपए प्रति बिस्तर रखा गया है। प्राचार्य डा. डीके वर्मा ने बताया कि यहां रोजाना उपचार के लिए हजारों लोग आते हैं। दाखिल हुए मरीजों के तीमारदारों को रात्रि ठहराव में या तो अस्पताल के गलियारों में बिस्तर लगाकर सोना पड़ता था या फिर बाहर किराए के कमरों में रूकना पड़ता था। उनकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस सुविधा की शुरूआत की गई है। अब तीमारदारों को कॉलेज परिसर में ही डॉरमेट्री और कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक ठहराव मिल सकेगा। इस पहल से अस्पताल में आने वाले लोगों को राहत मिलेगी और मरीजों की देखभाल भी सुचारू रूप से हो सकेगी।
कॉलेज प्रबंधन द्वारा पूरे परिसर में भिन्न-भिन्न स्थानों पर इसके बोर्ड लगाकर जानकारी उपलब्ध करवाई गई है ताकि तीमारदार इस सुविधा का लाभ उठा सकें। साथ ही कॉलेज प्रशासन ने इस सुविधा का उठाने के लिए 80918-60963 नंबर भी जारी किया है। वहीं, अस्पताल आए तीमारदार इसे एक अच्छी पहल बता रहे हैं। पप्पू शर्मा ने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है। इससे पहले यहां रहने की कोई सुविधा नहीं थी, लेकिन अब यह व्यवस्था शुरू होने से बहुत से लोगों को राहत मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं