जिला पुलिस नूरपुर कार्यलय मे दो उप निरीक्षक को मान सम्मान के साथ सेवानिवृत्ति किया गया
जिला पुलिस नूरपुर कार्यलय मे दो उप निरीक्षक को मान सम्मान के साथ सेवानिवृत्ति किया गया
नूरपुर : विनय महाजन /
कार्यालय पुलिस अधीक्षक, पुलिस जिला नूरपुर में आज एक सेवानिवृत कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया । जिसमें उप-निरीक्षक दुनी चन्द व मानक सहायक उप-निरीक्षक कुलदीप कुमार को सेवा-निवृति कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर कुलभूषण वर्मा (हि0 पु0 से0) द्बारा पुलिस ने समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस उपलक्ष्य पर कार्यालय के प्रागंण में प्रीती भोज का भी आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर कुलभूषण वर्मा व अन्य अधिकारियों व कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की तरफ से उपरोक्त सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को उनके स्वस्थ जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभ-मंगलकामनायें देकर विदा किया गयाl


कोई टिप्पणी नहीं