दस-दिवसीय प्रबोधन वर्ग का शुभारंभ
दस-दिवसीय प्रबोधन वर्ग का शुभारंभ
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश क़े संस्कृतभारती विभाग द्वारा आयोजित आज दशदिवसीय प्रबोधन वर्ग का शुभारंभ विद्यावती इण्टरनेशनल विद्यालय मलकवाल ( नूरपुर) जिला काँगड़ा हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गयाl इस कार्यक्रम का प्रबोधन वर्ग का उद्घाटन सत्र शाम 5 बज़े आयोजित किया गया।जिसमें मुख्यातिथि के रूप में वी.वी.एम. शिक्षण संस्थान के निदेशक भवानी पठानिया पुत्र राकेश पठानिया पूर्व मंत्री हिमाचल प्रदेश व मुख्यवक्ता के रूप में संस्कृतभारती उत्तरक्षेत्र के साप्ताहिकमेलन प्रमुख हेगडे एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जसूर खंड कार्यवाह विनोद शर्मा उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मौजूदा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वालन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ ।
वर्ग के व्यवस्था प्रमुख संस्कृत भारती नूरपुर जनपद के संयोजक अभिषेक शर्मा ने वर्ग का प्रास्ताविक एवं सभी अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया । इसके उपरांत मुख्यवक्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है एवं भारत की अस्मिता इसमें निहित है अतः स्वयं के विकास, भारतीय संस्कृति एवं संस्कार संवर्धन हेतु इसका अध्ययन आवश्यक है। मुख्यवक्ता के संबोधन के उपरांत मुख्यातिथी भवानी पठानिया ने अपने परिसर में आयोजित इस दशदिवसीय प्रबोधन वर्ग में भागग्रहण कर रहे सभी प्रतिभागियों, प्रबन्धकों एवं शिक्षकों का स्वागताभिनन्दन किया तथा विविध प्रकार की अपेक्षित व्यवस्थाओं में सर्वविध सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ सभी को संस्कृत संवर्धन के इस समाजहित कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया ।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रमाध्यक्ष के रूप में उपस्थित विनोदशर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत देवभाषा के साथ-साथ संस्कारों की भाषा भी है तथा इसमें बातचीत करना हम सभी के लिए गौरव का विषय होना चाहिए क्योंकि यह हमारे अपने देश भारतवर्ष की आत्मा है l अध्यक्षीय संबोधन के उपरांत वर्ग के बौद्धिक प्रमुख डॉ.सुखदेव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया । शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । 01 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रवर्तमान इस प्रबोधन वर्ग में चम्बा विभाग के कुल 50 शिक्षार्थी भाग ले रहे हैं। इसके साथ चम्बा विभाग के 21 प्रबन्धक एवं शिक्षक भी वर्ग के सफल संचालन हेतु अपना योगदान दे रहे हैं । सम्पूर्ण वर्ग में 33 पुरुष एवं 38 महिलाएं है। वर्ग की कुल संख्या 71 हैं । समुपस्थित सदस्यों में डॉ.सन्तोषकुमार, हितेशकुमार, नितिन, सुश्रीतमन्ना, प्रान्तप्रचारप्रमुख डॉ.सत्यदेव इत्यादि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन वर्गप्रशिक्षण प्रमुख श्रीकेवल ने किया ।


कोई टिप्पणी नहीं